23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 दिन बाद भी शुरु नहीं हुआ मैट्रिक का मूल्यांकन

माध्यमिक विद्यालयों में लटक रहा तालाबांका. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा वेतनमान के मुद्दे पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. जिले भर के सभी उच्च विद्यालय में संघ द्वारा ताला लगा दिये जाने से जहां एक ओर छात्रों का पठन पाठन ठप हो गया है वहीं दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य अब भी […]

माध्यमिक विद्यालयों में लटक रहा तालाबांका. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा वेतनमान के मुद्दे पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. जिले भर के सभी उच्च विद्यालय में संघ द्वारा ताला लगा दिये जाने से जहां एक ओर छात्रों का पठन पाठन ठप हो गया है वहीं दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य अब भी शुरू नहीं हो पाया है. संघ सचिव नागेश्वर साह ने बताया कि विगत 15 अप्रैल से ही मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य आरंभ करने का निर्धारण सरकार द्वारा किया गया था. सरकारी रवैये से उपेक्षित माध्यमिक शिक्षकों ने 25 दिन बीत जाने के बाद भी मूल्यांकन कार्य प्रारंभ नहीं किया. विद्यालय बंद होने के कारण नये सत्र में छात्र-छात्राओं का नामांकन, पढ़ाई व विद्यालय संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पाया है. लंबे अरसे से विद्यालय में शिक्षक बनने की चाहत में भटक रहे अभ्यर्थी एक बार फिर हड़ताल की वजह से निराश हो रहे हैं. सचिव ने मांग के समर्थन में दो टूक कहा कि शिक्षकों को नाराज करके पढ़ाई तो क्या अन्य व्यवस्था में भी सरकार को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें