बांका : अमरपुर प्रखंड के विश्वंभरचक मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फतेहपुर पंचायत के मुखिया शिव प्रसाद मंडल ने किया. फतेहपुर व बैजूडीह के बीच 20 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी बैजूडीह ने की. टीम ने 15.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 85 रन बनाये. जवाब मंे फतेहपुर की टीम ने 7.3 ओवर में ही छह विके ट खोकर जरूरी रन बना लिये. फतेहपुर के छोटू कुमार ने चार ओवर में मात्र 24 रन देकर पांच विके ट चटका दिया.
साथ ही आठ गेंद खेल कर चार चौके की मदद से 18 रन भी बनाये. मैन ऑफ दे मैच का खिताब छोटू दिया गया. उन्हें मुखिया शिव प्रसाद मंडल ने सम्मानित किया. वहीं दूसरा मैच बल्लीकित्ता व सलेमपुर के बीच खेला गया. बल्लीकित्ता की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में नौ विकेट पर कुल 137 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सलेमपुर ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य पूरा करते हुए जीत अपने नाम कर लिया. सलेमपुर के खिलाड़ी चंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्हें कोठिया के धनंजय सिंह ने सम्मानित किया. निर्णायक के रुप में विनय कुमार व टिंकू कुमार, स्कोरर के लिए मृत्यंुजय भारती व राजीव कुमार उपस्थित थे. सोमवार को फतेहपुर (बी) व कुशमाहा की टीम के बीच मुकाबला होगा.