23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को जल्द मिले समान वेतनमान

बांका: माध्यमिक शिक्षक संघ के बाद अब प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा भी चार मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. बांका में पिछले 27 मार्च से नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक की तरह ही वेतनमान, सेवारत, स्थानांतरण नियमावली बनाने के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से लगातार चरणबद्ध तरीके […]

बांका: माध्यमिक शिक्षक संघ के बाद अब प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा भी चार मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. बांका में पिछले 27 मार्च से नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक की तरह ही वेतनमान, सेवारत, स्थानांतरण नियमावली बनाने के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से लगातार चरणबद्ध तरीके से छह आंदोलन किया गया, जिसके बाद बिहार के 77 हजार प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में काम करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं ने आंदोलन किया.

अब शिक्षकों ने तय किया है कि चार मई से राज्य के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अनिश्चितकालीन सामूमिक हड़ताल पर हैं. हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने तीन को 12 बजे दिन में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय के प्रशाल में बैठक आयोजित करेगी.

इसकी जानकारी संघ के प्रधान सचिव धनश्याम यादव ने दी. बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार आंदोलनरत नियोजित शिक्षकों को मजबूती प्रदान करते हुए शनिवार को अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी अनिश्चित कालीन हड़ताल कि घोषणा कर दी. शनिवार को अंचल शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल मांझी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर संबंधित फैसले पर मुहर लगायी.

रजाैन प्रतिनिधि के अनुसार नियोजित शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली. शिक्षकों ने पहले तो घूम घूम कर विद्यालयों को बंद कराया बाद में शिक्षकों का दल बीआरसी पहुंचकर कार्यालय में तालेबंदी भी किया. इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार कोषाध्यक्ष सुमित कुमार सरकार के विरोध में जमकर बरसे और शिक्षक विरोधी नीति भड़ास निकाले. रजौन में प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार, प्रखंड सचिव सुभाष कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुमीत कुमार सहित श्यामसुन्दर ठाकुर, मोतीलाले मंडल, अमित कुमार, राजेश कुमार, संजय रजक, प्रदीप पासवान, लक्ष्मी कुमारी, रंजू कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें