प्रतिनिधि, बांका जिले में इस वक्त प्रभात खबर के द्वारा कोई भी कार्यक्रम की योजना नहीं है. प्रभात खबर के नाम पर इन दिनों क्षेत्र में तथाकथित लोगों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. अगर किसी भी व्यक्ति या फार्म के द्वारा कोई भागीदारी या हिस्सेदारी का प्रस्ताव दिया जाता है तो यह उनकी जवाबदेही होंगी.
प्रभात खबर का इससे कोई लेना -देना नहीं है और न ही प्रभात खबर के कोई भी सदस्य इसमें शामिल होने है. अवैध वसूली को लेकर पत्रकारों की बैठक शनिवार को हुई. जिसमें प्रिय रंजन, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, नवनीत कुमार, संतोष कुमार, हीरालाल, निरंजन यादव, विजेंद्र राजबंधु, राहुल कुमार, अनिमेष प्रकाश, विभांशु शेखर, जितेंद्र कुमार, राजेश पंजिकार आदि उपस्थित थे. सभी का कहना है कि कोई भी पत्रकार किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं है.