कटोरिया. भागलपुर-दुमका और भागलपुर-अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर कई जगहों पर पुल-पुलिया व सड़क के क्षतिग्रस्त रहने व आवागमन ब्लॉक रहने से कटोरिया-देवघर मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों का दबाव काफी बढ़ गया है. सुल्तानगंज, मुंगेर, तारापुर, संग्रामपुर, बांका, अमरपुर आदि इलाकों के लिए इसी मार्ग से होकर ट्रकों का परिचालन हो रहा है. अहले सुबह से लेकर देर रात तक लोड ट्रकों का काफिला गुजर रहा है. इसके कारण कटोरिया-बांका, कटोरिया-देवघर एवं कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. ओवरलोड ट्रकों के बेरोकटोक परिचालन होने से जगह-जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बनते जा रहे हैं. चकाचक सड़कों से भी गिट्टी बाहर निकल जा रहा है. चांदन, इनारावरण, लक्ष्मणझूला, राजबाड़ा, कटोरिया, घोरमारा, तुलसीवरण, करझौंसा, दुल्लीसार, अबरखा, सूइया, टंगेश्वर, जिलेबियामोड़ आदि जगहों पर कई नये-नये गड्ढे बन जाने से सभी वाहन अब हिचकोले खाते हुए गुजरने को विवश हैं. कटोरिया-देवघर मार्ग पर राजबाड़ा रेलवे ओवरब्रीज एवं कटोरिया-बांका मार्ग पर कठौन रेलवे ओवरब्रीज में भी जगह-जगह धसान व गड्ढा बन जाने से राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
ओवरलोड ट्रकों के दबाव से सड़क हो रहा बरबाद
कटोरिया. भागलपुर-दुमका और भागलपुर-अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर कई जगहों पर पुल-पुलिया व सड़क के क्षतिग्रस्त रहने व आवागमन ब्लॉक रहने से कटोरिया-देवघर मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों का दबाव काफी बढ़ गया है. सुल्तानगंज, मुंगेर, तारापुर, संग्रामपुर, बांका, अमरपुर आदि इलाकों के लिए इसी मार्ग से होकर ट्रकों का परिचालन हो रहा है. अहले सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement