बांका. पिछले दिनों ओलावृष्टि की चपेट में आने से बिंडी गांव निवासी मृतक दिवाकर सिंह के घर रविवार को बांका विधायक राम नारायण मंडल पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार से मिल कर इस विपत्ति की घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही. कहा कि भगवान ने इस घर पर जुल्म कर दिया.
इस दौरान श्री मंडल उनके पुत्र समेत परिवार के सभी सदस्यों से मिले. मौके पर विधायक ने वैसे किसानों से भी मुलाकात की जिनकी फसल इस ओलावृष्टि और वर्षा के कारण तबाह हुई है.
किसानों से मिल कर विधायक ने उनकी समस्या सुनी व सरकार से जल्द मुआवजे देने की मांग की. इस मौके पर उनके साथ अजय दास, केदार सिंह, काशी चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.