समय-समय पर इस अखबार ने जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व आम लोगों को अपने कार्यो को सही तरीके से काम करने का भी एहसास दिलाया है. कार्यक्रम में लोगों की समस्या, विकास की समस्या, वर्षो से लंबित बिजली, सड़क, पेयजल, राशन कार्ड, ओला वृष्टि से नुकसान पढ़ाई की समस्या सहित दर्जनों समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों ने सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही निष्पादन करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले अखबार के प्रतिनिधि और कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर ऊं कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया. प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ प्रिय रंजन ने जिप अध्यक्ष को बुके भेंट किया. जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह, डीडीसी प्रदीप कुमार, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी श्रीराम शंकर, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीटीओ मुकेश कुमार, डीपीआरओ दिलीप सरकार सहित दर्जनों अधिकारियों को अखबार के प्रतिनिधि पीयूष कुमार, चंदन कुमार, संतोष झा, गौरव कश्यप, निरंजन कुमार, अजय झा, संजीव पाठक, कंप्यूटर सेंटर के शिक्षक जॉनी कुमार एवं विकास कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया.
जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डीडीसी व डीसीएलआर ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद कंप्यूटर सेंटर बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा की प्रभात खबर हर मुद्दे को अंजाम तक पहुंचाता है. इसमें उन्होंने पंजवारा की नि:शक्त खिलाड़ी अर्चना व जूड़ो कराटे खिलाड़ी मनीषा को आर्थिक सहायता दिलाने का जिक्र किया. डीडीसी ने कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर की सराहना की व कहा क ी प्रभात खबर के माध्यम से हम लोगों को कई समस्याओं की जानकारी मिलती है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि यहां पर उनकी हर समस्या का निदान किया जायेगा.
बच्चों ने विदाई गीत ‘बड़े प्यारे से बुलाया यहां पर उसी प्यार से दे रहे हैं’ गा कर कार्यक्रम की समाप्ति की. बाराहाट अखबार के प्रतिनिधि द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौके पर जिला अल्प संख्यक पदाधिकारी दीपक राघवेंद्र, डीएसओ विनोद कुमार ठाकुर, डीटीओ मुकेश कुमार, जिला एमडीएम पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा, बाराहाट बीडीओ इरफान अकबर, सीओ दिलीप झा, एमओ बीडी राम, एसआइ केडी पासवान आदि मौजूद थे. मालूम हो कि पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम पंजवारा में किया गया था.