कर्मियों ने इस बात की लिखित जानकारी शासी निकाय के अधिकारियों को दी है. उन्होंने कहा है कि 31 जनवरी को ही महाविद्यालय के सभी कर्मियों ने प्रथम बैठक के निर्णय की जानकारी प्राचार्य को दे दी थी. पुन: सात फरवरी को भी कॉलेज के सचिव, प्राचार्य व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि को अपनी मांगों की जानकारी दी गयी. होली जैसे पर्व पर भी जनवरी व फरवरी 2015 का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद आक्रोशित कर्मियों ने 26 फरवरी से 3 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. 10 मार्च को सांकेतिक धरना का भी संकल्प लिया गया, लेकिन प्राचार्य डां महेश प्रसाद सिंह एवं विधायक मनीष कुमार के आश्वासन के बाद धरना को स्थगित कर दिया गया.
BREAKING NEWS
शिक्षकेतर कर्मचारी 17 से जायेंगे धरना पर
रजौन: महंगाई भत्ता से वंचित डीएन सिंह महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक महाविद्यालय परिसर में ही धरना पर बैठेंगे. अगर इसके बाद भी महाविद्यालय प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानी, तो 20 अप्रैल से आधे से ज्यादा कर्मियों ने अनिश्चितकालिन अनशन पर चले जाने की चेतावनी दी है. कर्मियों […]
रजौन: महंगाई भत्ता से वंचित डीएन सिंह महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक महाविद्यालय परिसर में ही धरना पर बैठेंगे. अगर इसके बाद भी महाविद्यालय प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानी, तो 20 अप्रैल से आधे से ज्यादा कर्मियों ने अनिश्चितकालिन अनशन पर चले जाने की चेतावनी दी है.
मार्च 2015 तक मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय भी लिया गया लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. आंदोलन करने के निर्णय की लिखित जानकारी जिला प्रशासन से लेकर भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को भी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement