बांका. बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के खड़हारा गांव में बुधवार को आदर्श साक्षरता केंद्र का निरीक्षण जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने की. निरीक्षण के दौरान प्रेरक सौदा खातून केंद्र से अनुपस्थित थी, जबकि प्रेरक महेश पासवान उपस्थित थे. वहीं खड़हारा पावर ग्रीड के द्वारा साक्षरता केंद्र को उपलब्ध कराये गये समान प्रेरक ने अपने घर पर रखा था.
साथ ही उपस्थिति पंजी जांच किये जाने पर 13 जनवरी 2015 के बाद से उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी. जिप अध्यक्ष ने फटकार लगाते हुए कहा मुख्य कार्यक्रम समन्वयक विजय दास को बुला कर दोनों प्रेरक के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही .
जिप अध्यक्षा ने कहा कि निरीक्षण में दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध भी विभाग से पत्रचार किया जायेगा. इस मौके पर शिक्षा समिति अध्यक्ष उमेश वर्मा, पप्पू वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं शहर स्थित बन रहे जिला पार्षद भवन का ढ़लाई का कार्य का निरीक्षण करने के लिए जिप अध्यक्ष पहुंची.