बांका: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण आरंभ किया गया. कटोरिया रोड़ स्थित शीतला मार्केट में रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता देवी व जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम देवी ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का उद्घाटन की.
ब्यूटिशियन एवं ड्राइवर के प्रशिक्षण हेतु बिहार सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम में 60-60 प्रशिक्षणार्थियों का ग्रुप बनाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष श्वेता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित ऐसी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठाकर स्वरोजगार हेतु अग्रसर होना चाहिए. ऐसे प्रशिक्षण से रोजगार के अवसर प्राप्त होते है.
जिप उपाध्यक्ष श्री मती देवी ने कहा कि अब समय आ गया है कि युवा तकनीकी पढ़ाई पर जोर दें. कौशल विकास तभी संभव है जब आज किसी विशेष पढ़ाई को ग्रहण करते है. इस मौके पर प्रशिक्षक राहुल कुमार, प्रीति ठाकुर, बिंदु, राकेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.