बाराहाट : समय के साथ आधुनिक युग में मनुष्य मात्र अपने सुखों की खातिर कार्य में लगा हुआ है. लेकिन जो दूसरे के सुख दु:ख में सहभागी बनते हैं, उनका जीवन सफल हो जाता है. क्योंकि दूसरे के सहयोग में अपार शांति मिलती है. उक्त बातें प्रखंड प्रमुख राजेश यादव ने रविवार क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में सप्ताह भागवत कथा के मंच उद्घाटन के मौके पर ग्रामीणों के बीच कही.
इसके पूर्व सुबह सवेरे ग्रामीण महिलाओं के साथ कुमारी कन्या ने पुनसिया से कलश पात्र में जल भर के भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ कथा स्थल पर पहुंचे. कथा स्थल पर पहुंचने के उपरांत कथा वाचक महेशानंद जी महाराज ने नेम निष्ठा के साथ कलश स्थापना के साथ मुख्य यजमान को पूजा अर्चन करायी.
वहीं कथा के दूसरी पाली में था वाचक महेशानंद जी महाराज ने भक्तों के बीच भागवत कथा महात्म का बखान सुनाया. कथा श्रवण के लिये आस पड़ोस के गांव से सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं के आने का सिलसिला अनवरत जारी है. मौके पर मिरजापुर पंचायत के मुखिया वैजनाथ दास, सिलधर सिंह,बोधी शर्मा, धुरंधर मंडल, चमकलाल ठाकुर सहित दर्जनों कई अन्य मौजूद थे.