22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में हुई मतगणना

कटोरिया : प्रखंड परिसर के सभागार में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पैक्स चुनाव की मतगणना पूरी कर ली गयी. मतगणना में कठौन पंचायत में अध्यक्ष में मो फकरे आलम एवं जयपुर पंचायत में सिकंदर शर्मा ने बाजी मारी. वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड प्रभारी डॉ संजय कुमार की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह […]

कटोरिया : प्रखंड परिसर के सभागार में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पैक्स चुनाव की मतगणना पूरी कर ली गयी. मतगणना में कठौन पंचायत में अध्यक्ष में मो फकरे आलम एवं जयपुर पंचायत में सिकंदर शर्मा ने बाजी मारी. वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड प्रभारी डॉ संजय कुमार की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राम पुकार यादव ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.
कठौन पंचायत में 6 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए भाग्य अजमा रहे थे. इसमें मो फकरे आलम ने 167 मत प्राप्त कर नरेश राउत को 29 मतों से शिकस्त दी. वहीं दूसरी ओर जयपुर पंचायत से सिकंदर शर्मा ने 257 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेश शर्मा को 99 मतों से पराजित कर चुनाव जीत ली.
चांदन प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर में दो पंचायतों के पैक्स चुनाव की मतगणना सुरक्षा व्यवस्था के साथ शनिवार को हुई. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्याम कुमार ने चांदुआरी पंचायत के विजयी प्रत्याशी भोला यादव को सर्टिफिकेट दिया. वहीं उत्तरी कसवा वसीला पंचायत के विजयी प्रत्याशी दामोदर यादव को सर्टिफिकेट देकर क्षेत्र में किसानों के हित में कार्य करने की अपील की. प्रखंड परिसर में विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ा कर खुशी का इजहार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें