19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता के विरोध में स्कूली बच्चों ने प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन

विद्यालय प्रभारी को हटाने की मांगबीडीओ ने बीइओ को दिये निर्देशफोटो 21 बांका 5 : प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर भगवानपुर के सैकड़ों स्कूली छात्रों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. विद्यालय प्रभारी के मनमानी पूर्ण रवैये के विरोध में छात्रों सहित अभिभावकों ने जम कर […]

विद्यालय प्रभारी को हटाने की मांगबीडीओ ने बीइओ को दिये निर्देशफोटो 21 बांका 5 : प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर भगवानपुर के सैकड़ों स्कूली छात्रों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. विद्यालय प्रभारी के मनमानी पूर्ण रवैये के विरोध में छात्रों सहित अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. विद्यालय के छात्र मो कलाम, गुलाम सरवर, गौरव कुमार, विक्रम कुमार, आफताब आलम, मो सहबाज, मो रहमान समेत अभिभावक अनिल कुमार साह, जगदीश साह, अंसार आलम आदि ने बताया कि विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. ग्यारह बजे प्रार्थना के लिए घंटी बजती है उसके बाद किसी भी शिक्षक को पठन पाठन से कोई मतलब नहीं रह जाता है. आक्रोशित छात्रों ने बताया कि उन्हें शिक्षक की जगह रसोइया डांटती व फटकारती है. वर्ग 6,7 एवं 8 के छात्रों ने अबतक पोशाक राशि वितरण नहीं किये जाने की बात बतायी. छात्रों ने कहा कि विद्यालय प्रभारी निभा कुमारी से पूछने पर वे बात को टाल जाती हैं. मध्याह्न भोजन के नाम पर पनियाला भोजन दिया जाता है. आक्रोशित छात्रों ने बीडीओ से मिल कर विद्यालय प्रभारी को हटाते हुए शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करवाने का आग्रह किया.कहते हैं बीडीओबीडीओ सोनिया ढनढननियां ने कहा कि बीइओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय प्रधान को हटाने की बात बीडीओ ने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें