19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजवारा व चलना में खुलेगी कोऑपरेटिव बैंक की शाखा

फोटो 21 बांका 21 : उद्घाटन के मौके पर उपस्थित कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह.प्रतिनिधि, पंजवारापंजवारा व चलना के किसानों के लिए शनिवार का दिन सौगात लेकर आया. भागलपुर बांका को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने स्थानीय किसानों को अपनी फसल कि कीमत को लेकर भुगतान से संबंधित समस्या के मद्देनजर आने वाले दिनों […]

फोटो 21 बांका 21 : उद्घाटन के मौके पर उपस्थित कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह.प्रतिनिधि, पंजवारापंजवारा व चलना के किसानों के लिए शनिवार का दिन सौगात लेकर आया. भागलपुर बांका को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने स्थानीय किसानों को अपनी फसल कि कीमत को लेकर भुगतान से संबंधित समस्या के मद्देनजर आने वाले दिनों में पंजवारा व चलना में बैंक की शाखा खेलने का संकेत दिया. कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने कहा कि पंजवारा पैक्स को किसान के धान की खरीद के लिए पूर्व में जहां 10 लाख रुपये तक की राशि दी जाती थी, वहीं उस राशि को बढ़ा कर 30 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा. इसके पूर्व पंजवारा कलाली स्थित नव निर्मित पैक्स गोदाम का उद्घाटन करने पहुंचे अध्यक्ष का स्थानीय किसानों एवं पंजवारा पैक्स अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि सज्जाद अंसारी, लाल मोहन मंडल, पंजवारा पंचायत के सरपंच विष्णु देव मिश्रा, उमेश मिश्रा, अरविंद झा, मधुसूदन मिश्रा, केशव प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, सुधीर चंद्र दास, सुधीर सिंह, पवन सिंह, बैद्यनाथ झा, चंद्र दयाल मांझी, घनश्याम यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें