डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक ने दी जानकारीप्रतिनिधि, बांकाजिले में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खुलने जा रहा है. सुईया ओपी क्षेत्र के अल्पसंख्यक गांव बलसरा में करीब पचास एकड़ में विश्वविद्यालय का निर्माण होने जा रहा है. डॉ जाकिर हुसैन संस्थान और आइआइबीएम के संयुक्त प्रयास से मंदार अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. ये जानकारी बुधवार को शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता में डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक यूके सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विश्वविद्यालय के निर्माण होने के बाद से आनंद शंकर माधवन के सपने साकार होंगे. इस विश्वविद्यालय में श्रम आधारित बुनियादी शिक्षा पर शैक्षणिक कार्यक्रमों की शुरुआत की जायेगी. इस विश्वविद्यालय में भी अन्य विश्वविद्यालयों की तरह स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के अध्यापन के साथ मॉडुलर प्रशिक्षण कार्यक्रम छह माह से तीन वर्ष तक के समयावधि में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ कराया जायेगा. शिक्षा देने के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान हेतु अन्य व्यावसायिक उपक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. मौके पर आरके सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव, पीबीएस कॉलेज के प्राचार्य शाहिद इकबाल, संजय झा सहित अन्य उपस्थित थे.
जल्द खुलेगा मंदार अंतरराष्ट्रीय विवि
डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक ने दी जानकारीप्रतिनिधि, बांकाजिले में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खुलने जा रहा है. सुईया ओपी क्षेत्र के अल्पसंख्यक गांव बलसरा में करीब पचास एकड़ में विश्वविद्यालय का निर्माण होने जा रहा है. डॉ जाकिर हुसैन संस्थान और आइआइबीएम के संयुक्त प्रयास से मंदार अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. ये जानकारी बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement