19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल बढ़ाने की निंदा

बांका. राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल बढ़ाने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी ने बताया कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार लगातार बिजली सुधार की बात करते हैं लेकिन इस जिले में अब भी हजारों गांव है जहां बिजली का पोल तक नहीं पहुंचा है. वहीं जिन स्थानों […]

बांका. राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल बढ़ाने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी ने बताया कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार लगातार बिजली सुधार की बात करते हैं लेकिन इस जिले में अब भी हजारों गांव है जहां बिजली का पोल तक नहीं पहुंचा है. वहीं जिन स्थानों पर बिजली पहुंची है वहां अनाप शनाप बिल आ रहा है.

उपभोक्ताओं को यही बिल देने में परेशानी होती थी अब तो बिजली की कीमत बढ़ जाने से उनकी कमर ही टूट जायेगी. भाजपा उपाध्यक्ष सह अमरपुर विधानसभा प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विनियामक आयोग के फैसले का जो तर्क दिया है वह काफी हास्यास्पद है. जद यू सरकार की बिजली में सुधार का घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है. ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के रफ्तार भी बहुत सुस्त है. भाजपा ने मांग की कि अविलंब बिजली की दरें वापस ले अन्यथा सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन किया जायेगा.

संतमत सत्संग 21 से : धोरैया. प्रखंड के कुरमाहाट में 21 मार्च से संतमत सत्संग प्रारंभ होगा. समाजसेवी राजेश कुमार पिंटू ने बताया कि कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. समारोह में पंचदेवी भ्राता परिवार के संत प्रवचन करेंगे. सत्संग को लेकर छेदी दास, ज्ञानेश्वरी दास आदि लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें