बांका: अपने क्षेत्र से क्राइम को पूरी तरह से खत्म करें. जिस क्षेत्र में अपराध बढ़ा, तो संबंधित थानाध्यक्ष की कुरसी जायेगी. ये बातें रविवार को समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने कहीं. मीटिंग में एसपी ने पहले सभी थानाध्यक्षों को इंटर की परीक्षा और होली शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया.
इसके बाद उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट तौर पर हिदायत दी कि अपराधियों को जल्द से जल्द जेल के पीछे भेजें. क्षेत्र में पेट्रोलिंग को और तेज करें. इसका अक्षरश: पालन होना चाहिए. औचक निरीक्षण के दौरान जिस थानाध्यक्ष की लापरवाही पकड़ी गयी, उनकी खिलाफ कार्रवाई तय है. बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए एसपी ने कहा कि एक बार जोर लगाकर इस ग्राफ को कम करने की जरूरत है. बड़े बड़े अपराधी को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा है, लेकिन छोटे अपराधी अभी भी बाहर हैं. उन्होंने बेलहर थानाध्यक्ष अनिल पासवान, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, आनंदपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन को पुरस्कृत करने की बात कही. उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कांडों की जांच रिपोर्ट दें. बैठक में इंस्पेक्टर विनोद गुप्ता, बांका थानाध्यक्ष एसएन सिंह, बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी, एससीएसटी थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी, चांदन थानाध्यक्ष अशीष कुमार, फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, रजाैन थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सहित अन्य थे.
समस्याएं भी सुनीं : पुलिसकर्मियों की समस्या को सुनने के लिए रविवार को पुलिस सभा हुई. एसपी के कार्यालय वेश्म में आयोजित इस सभा में पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने पुलिसकर्मियों सहित अन्य पदाधिकारियों की समस्याएं सुनी. पुलिसकर्मियों ने बताया कि उनका पिछला वेतन कई महीनों से बकाया है. इसके अलावा भी शिकायतें आयीं.
अनुसंधान के टिप्स बताये : केस के सफल अनुसंधान के लिए रविवार को कार्यशाला भी लगायी गयी. इस दौरान सभी थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को बताया गया कि किस प्रकार से किसी भी कांड का सफल अनुसंधान किया जाये. इस दौरान एसपी भी मौजूद थे.