प्रतिनिधि, धोरैया बड़ी ही सफाई से धान खरीद में हो रही धांधली को रोकने की दिशा में किसान जागरण मंच ने अपना मोरचा खोल दिया है. संबंधित अधिकारियों, सफेदपोशों, मिलरों व बिचौलियों की मिलीभगत से हो रही धांधली पर मंच की पैनी निगाह है. इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंच के प्रवक्ता परवेज आलम व महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि समय रहते अगर अधिकारियों ने अपने रवैये में सुधार नहीं लाया तो मंच के सदस्य सड़क पर उतरेंगे. कहा गया कि बिचौलिये अपने नजदीकी खाताधारक किसानों के माध्यम से किसानों का ही खून चुसने पर आमदा हैं. मंच के प्रवक्ता ने धोरैया में अबतक किये गये धान खरीदगी को सार्वजनिक किये जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मंच का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलेगा तथा इसकी जानकारी राज्य स्तर पर भी दी जायेगी. भ्रष्ट पदाधिकारियों के प्रति क्षोभ जताने वालों में अध्यक्ष डॉ कुंजबिहारी, सदस्य शहादत हुसैन, मो इरफान, मो इदरीश सहित अन्य शामिल हैं.
BREAKING NEWS
धान खरीद में गड़बड़ी को लेकर सड़क पर उतरेगा किसान जागरण मंच
प्रतिनिधि, धोरैया बड़ी ही सफाई से धान खरीद में हो रही धांधली को रोकने की दिशा में किसान जागरण मंच ने अपना मोरचा खोल दिया है. संबंधित अधिकारियों, सफेदपोशों, मिलरों व बिचौलियों की मिलीभगत से हो रही धांधली पर मंच की पैनी निगाह है. इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंच के प्रवक्ता परवेज आलम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement