* शिविर में 4882 लाभुकों को मिला लाभ
बांका : इंदिरा आवास शिविर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में शनिवार को आयोजित की गयी. उक्त शिविर का उदघाटन प्रमुख अंजु वाला संत ने किया. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभुदयाल सिन्हा ने बताया कि शिविर के माध्यम से 397 लाभुकों को 50 हजार का बैंक पासबुक वितरित किया गया.
वहीं करीब 68 लाभुकों को पासबुक वितरण नहीं हो सका. इसका कारण बताते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि बैंक से पासबुक प्रिंट नहीं हुआ था. अगले आदेश के बाद इन लाभुकों को पासबुक दे दिया जायेगा. लाभुक इंदिरा आवास का निर्माण तीन महीने के अंदर कर लिया तो उसे बोनस के तौर पर 2 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं अपील किया गया कि बिचौलियों के बहकावे में न आएं.
बिचौलियों की शिकायत करने को कहा, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. इस मौके पर मुखिया नुनेश्वर यादव, लक्ष्मीकांत यादव व पंसस बमबम यादव व जनार्दन यादव मौजूद थे. वहीं फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी एवं प्रमुख रामानंद यादव की अध्यक्षता में इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 337 लाभुकों को पचास हजार का बैंक पासबुक वितरण किया गया.
साथ ही विकलांग को भी पासबुक दिया गया. इस मौके एनइपी निदेशक रघुनाथ झा, जिप सदस्य राजेश सिंह, उप प्रमुख विंदेश्वरी, बीडीओ केदार नाथ प्रसाद कनीय अभियंता अब्दुल मतिन खां, पंसस मुकेश यादव अन्य उपस्थित थे. वहीं बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को क्षेत्र के इंदिरा आवास के लाभुकों के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
विशेष शिविर की शुरुआत परंपरागत रुप से आगत अतिथियों के साथ जिप उपाध्यक्ष निलम सिंह , विधायक प्रतिनिधि मान सिंह, प्रखंड प्रमुख राजेश यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने सम्मलित रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.इस मौके पर लाभुकों को संबोधित करते हुये जिप उपाध्यक्ष ने कहा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधा का समुचित लाभ लेते हुए अपने आशियाने का निर्माण करें. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वो किसी बिचौलिये के बहकावे में न आयें.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने योजना संबंधित जानकारी देते हुए लाभुकों को बताया की इंदिरा आवास योजना के तहत कुल 70000रु की राशि के पहली किस्त के तौर पर 50000 रु की राशि का पास बुक दिया जा रहा है. मकान की छत ढलाई के बाद ही दूसरी किस्त की 20000 रु की राशि का भुगतान किया जायेगा, जबकी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की अगर लाभुक दो माह के भीतर अपने घरों का निर्माण करा लेते हैं तो उन्हें 2000 रु की प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी.
साथ ही घर निर्माण के साथ साथ शौचालय निर्माण पर सरकार द्वारा 4500 रु का एक मुश्त अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा. इस पर भी मनरेगा योजना के तहत 4500 रु का अतिरिक्त बोनस दिया जायेगा. आयोजित शिविर में कुल 351 लाभुकों को पासबुक निर्गत किये गये, जिनमें 28 नि:शक्त लाभुक भी शामिल हैं. इस मौके पर मिरजापुर पंचायत के मुखिया वैजनाथ दास,भूरना पंचायत के इकबाल अंसारी,चंदन सिंह, गोड़धावर पंचायत के पंस सदस्य अरविंद मंडल, पंस राजू दास, पंजवारा पंचायत के विकास मित्र कैलास दास सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर में इंदिरा आवास शिविर का आयोजन कर 338 लाभुकों के बीच इंदिरा आवास के लिए 50000- 50000 रुपये बैंक खाता के माध्यम से वितरित किया गया. शिविर में डीआरडीए निदेशक रघुनंदन झा, प्रखंड प्रमुख विजय यादव, बीडीओ अमलेंदु कुमार के अलावे सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे. अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड सभागार भवन में शनिवार को इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 99 लाभुकों को इंदिरा आवास पासबुक का वितरण किया गया. .प्रत्येक लाभुकों के बीच पचास हजार रुपये का पासबुक वितरण किया गया.
इस मौके पर डीआरडीए निदेशक सतीश शर्मा, प्रमुख मनोहर पंडित, बीडीओ गायत्री देवी, जिला पार्षद आशीष चौधरी, निरंजन चौधरी, मुखिया शिव प्रसाद मंडल सहित लाभुक मौजूद थ़े धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय परिसर धोरैया में शनिवार को शिविर लगा कर प्रखंड के बीसों पंचायतों के 463 इंदिरा आवास लाभार्थियों के बीच पासबुक का वितरण किया गया.
वितरण कार्य का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मनीष कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह धोरैया प्रखंड प्रभारी डीपी शाही, प्रखंड प्रमुख अन्नु आर्या, जिप सदस्या बीवी हाजरा खातून, नीतू सिंह आदि ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच अपने हाथों पासबुक वितरित कर किया. इस मौके पर विधायक ने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि आवास निर्माण हेतु दी जाने वाली इस राशि से लाभुक अपने घर का निर्माण करायें. राशि लेकर मकान नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध एक ओर जहां प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी वहीं उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
विधायक ने कहा कि किसी बिचौलिये के चक्कर में न पड़ें. अगर उनसे कोई इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर पैसा मांगता है तो वे इसकी सूचना प्रशासन को मुहैया करायें. वरीय उपसमाहर्ता डीपी शाही ने कहा कि समय सीमा दो माह के अंदर आवास निर्माण कार्य पूरा करें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
फिलहाल उन्हें प्रथम किस्त के रूप में पचास हजार की राशि पासबुक में मुहैया करायी गयी है. लिंटर निर्माण के उपरांत दूसरी किस्त की राशि विमुक्त की जायेगी. वितरण समारोह में उपस्थित प्रखंड प्रमुख अन्नु आर्या ने भी लाभुकों के बीच अपने विचार व्यक्त किये. वितरण समारोह की अध्यक्षता बीससूत्री अध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार सिंह ने की. मौके पर बीडीओ हरिशंकर पांडेय, प्रखंड उपप्रमुख असलम खान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां, सांसद प्रतिनिधि राखाल सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, मुखिया मजहर हुसैन, रानी महकम, अमरेन्द्र कुमार सिंह, फारूक रजा, मो हासीम सहित अन्य उपस्थित थे.
रजौन प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित इंदिरा आवास शिविर में प्रखंड के कुल 609 इंदिरा आवास लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया. धोरैया के जदयू विधायक मनीष कुमार ने पासबुक का वितरण किया. इस अवसर पर बांका व भागलपुर के प्रभारी पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रमुख सुमन पासवान, उपप्रमुख अवधेश यादव, पंसस सुबोध यादव, उदय कुमार सिंह, जिला पार्षद उमेश कुमार वर्मा, अनिल रजक, उदय पासवान, रणविजय सिंह, मुखिया जवाहर यादव, सहित सभी कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
बीडीओ नवीन कुमार कंठ ने बताया कि सभी लाभुकों के बीच तीन करोड 12 लाख 60 हजार राशि का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार की मंशा है कि सभी गरीबों को अपना आवास हो. उन्होंने इंदिरा आवास योजना में पूरी पारदर्शिता बरतने की अपील पदाधिकारियों से की.
शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा शनिवार को प्रखंड सभागार में 2013-2014 वर्ष में इंदिरा आवास लाभुकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्रमुख आलिया बेगम के द्वारा किया गया. शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधि जिप सदस्य राम कुमार दास, मुखिया प्रतिमा सिंह, अशोक सिंह एवं ओम प्रकाश कुमार द्वारा लाभुकों को सहायता राशि दिया गया. इस मौके पर बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम नबी, इशरार सहित सभी पंचायत सचिव, विकास मिश्र एवं लाभुक उपस्थित थे.