अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक डाक कर्मी काम पर नहीं लौटेंगे. कहने को तो उनकी डय़ूटी चार घंटे की है, पर काम पूरा करने में सुबह से शाम तक गांव के डाक घर से लेकर एसओ कार्यालय तक पसीना बहाना पड़ता है. लंबित मांगों के समर्थन में इसके पूर्व भी आंदोलन किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
वहीं प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विजयनगर निवासी गौतम पाठक, विनोद जायसवाल, मिथिलेश कुमार झा, प्रभात कुमार, नीलकांत पाठक ने बताया कि डाक टिकट, पोस्टल आर्डर व अन्य कार्य को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. आंदोलन के दौरान राकेश कुमार, सुनिल कुमार झा, छविनाथ मंडल, जगधात्री सिंह, आनंदी राय, अरविंद कुमार पंजियारा, नीलू कुमार, सुबोध कुमार पंडित, अजय कुमार, संजय कुमार झा, मनोरंजन प्रसाद यादव, श्रीधर राय, रविद्र रमण, ज्योतिष कुमार, चद्रशेखर झा, संजीत लाल पाठक, सुमित कुमार, प्रियरंजन कुमार रंजन एवं नंदकिशोर दास उपस्थित थे.