।। संजीव कुमार सिंह ।।
बांका : स्वतंत्रता दिवस के उत्साह व जश्न के सुनहरे पलों को कई लोगों ने प्रभात खबर के साथ साझा किया. इटहरी राजचंद्रपुर के संतोष यादव ने कहा कि वह अमरपुर प्रोन्नत मध्य विद्यालय इटहरी के झंडोत्तोलन में पिछले 25 साल से हिस्सा लेते हैं. यहां गांव के सैकड़ों लोग व छात्र जुटते हैं.
ब्लैज फ्लैस कुरिसर बांका के नियत्रंक कटिहार निवासी मो रियाज खान ने कहा कि 15 अगस्त को वह साथियों के साथ मिल कर झंडोत्तोलन करते थे वह दिन बहुत याद आती है. शहर के व्यवसायी विजयनगर के मो शाहनवाज ने कहा कि पूर्ण आजादी के लिए एकरूपता आवश्यक है.
बौंसी के सुमन सिंह ने कहा कि उन्हें आज भी स्कूलों में झंडे लहराने की याद आजा है. कटोरिया के किशोर कुमार ने कहा कि वह आजादी के इस दिन का इंतजार हर वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ करते हैं.