गड़बड़ी की शिकायत पर किया निरीक्षणजांच के दिये निर्देशफोटो नंबर 1 बांका 4 : जांच करते डीसीएलआर.प्रतिनिधि धोरैया. धान क्रय केंद्र में बिचौलियों के प्रभाव व धान क्रय केंद्र प्रभारी की मनमानी की लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में रविवार को कुरमा के गोदाम की जांच डीसीएलआर ने की. धोरैया के वरीय प्रभारी सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार ने गोदाम में उपस्थित किसानों से पूछताछ की. मौके पर सिज्झत बलियास पैक्स के गुरुद्वार ग्राम निवासी किसान महेश साह ने बताया कि करीब 17 दिनों से वे यहां धान की देखरेख रात दिन कर रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष को सभी आवश्यक कागजात दिया जा चुका है, लेकिन अबतक उनका धान नहीं लिया गया है. एक ओर वह अपना धान गोदाम में लाने के बाद से ही यहां पड़े हैं, वहीं दूसरी ओर ट्रक का ट्रक धान बाहर-बाहर ही मिलर के यहां पहुंच रहा है. डीसीएलआर ने क्रय कें द्र प्रभारी सह बीएओ मनोज कुमार सिंह व पैक्स अध्यक्ष से दूरभाष पर पूछताछ की. डीसीएलआर ने किसानों की सूची, अबतक किये गये धान खरीद व मिलर के संदर्भ में पूरी जानकारी देने का निर्देश क्रय केंद्र प्रभारी को दिया. उन्होंने साथ चल रहे बीपीआरओ बालमुकुंद गौतम व बीसीओ सुनील कुमार मंडल को दूरभाष पर मामले की जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.
BREAKING NEWS
डीसीएलआर ने धान क्रय कें द्र का किया निरीक्षण
गड़बड़ी की शिकायत पर किया निरीक्षणजांच के दिये निर्देशफोटो नंबर 1 बांका 4 : जांच करते डीसीएलआर.प्रतिनिधि धोरैया. धान क्रय केंद्र में बिचौलियों के प्रभाव व धान क्रय केंद्र प्रभारी की मनमानी की लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में रविवार को कुरमा के गोदाम की जांच डीसीएलआर ने की. धोरैया के वरीय प्रभारी सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement