27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित

फोटो :25 बांका-7- अभ्यास मध्य विद्यालय में परीक्षा केंद्र का मुआयना करते वरीय उप समाहर्ता. 8- परीक्षा देती छात्रा प्रतिनिधि, बांकाइंटर परीक्षा के पांचवें दिन बुधवार को प्रथम पाली में कदाचार करते दो परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पाली में विज्ञान […]

फोटो :25 बांका-7- अभ्यास मध्य विद्यालय में परीक्षा केंद्र का मुआयना करते वरीय उप समाहर्ता. 8- परीक्षा देती छात्रा प्रतिनिधि, बांकाइंटर परीक्षा के पांचवें दिन बुधवार को प्रथम पाली में कदाचार करते दो परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र एवं द्वितीय पाली में कला संकाय के राजनीति शास्त्र एवं वोकेशनल के ट्रेड टू की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें डीएन सिंह कॉलेज भूसिया में एक छात्र एवं पंडित तारिणी झा महिला महाविद्यालय बांका केंद्र से एक छात्रा कदाचार करते धराये. प्रथम पाली में सभी 16 केंद्रों पर 12,475 परीक्षार्थी को शामिल होना था जिसमें 12,044 ही उपस्थित हुए. द्वितीय पाली में कुल 5061 में से 4879 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. गुरुवार को प्रथम पाली में कला संकाय के संगीत एवं द्वितीय पाली में भूगोल एवं कॉमर्स के बिजनेस स्टडी विषय की परीक्षा होनी है. सभी केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई. वहीं विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार पंडित ने बताया कि परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक व अन्य कर्मियों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें