24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समकालीन अभियान में ग्यारह गिरफ्तार, पांच को जेल

बाराहाट. समकालीन अभियान के तहत रविवार को थाना क्षेत्र से कुल पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार के मुताबिक योगेंद्र राय, दिलीप मरीक, अर्जुन राय, अनिल राय धरहरा व फूकन दास बढ़ौना को पूर्व के कांड में वारंटी होने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि छह अन्य को थाना […]

बाराहाट. समकालीन अभियान के तहत रविवार को थाना क्षेत्र से कुल पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार के मुताबिक योगेंद्र राय, दिलीप मरीक, अर्जुन राय, अनिल राय धरहरा व फूकन दास बढ़ौना को पूर्व के कांड में वारंटी होने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि छह अन्य को थाना में रिकॉल पर छोड़ दिया गया.जमीन विवाद में मारपीट, तीन जख्मीबाराहाट. थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव में जमीन विवाद में मारपीट के दौरान तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार के मुताबिक स्थिति पर नजर रखे हुए है. सभी घायल का इलाज बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां पुलिस अधिकारी घायलों का बयान दर्ज कर रहे हैं. थाना को पीडि़त पक्ष द्वारा दिये गये आवेदन के मुताबिक दिनेश पासवान गांव में ट्रैक्टर से अपने घर के सामने मिट्टी डलवा रहे थे. इस दौरान वादी शंभु पासवान, कार्तिक पासवान, मंदोदरी देवी, लक्ष्मी कुमारी, सिंगेश्वर पासवान, मनोज पासवान, गोबी पासवान, महेंद्र पासवान ने मिल कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें