28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर परिणाम को पूर्व के पाठ का फिर करें अध्ययन

बांका/बाराहाट: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 18 फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए अब बचे पांच दिनों में छात्र-छात्राओं की धड़कने बढ़ने लगी है, लेकिन इन सबके बीच सतत प्रयास व एकाग्रचित होकर पढ़े हुए पाठ को पुन: मूल्यांकन से छात्रों को लाभ होगा. इस वक्त छात्रों की […]

बांका/बाराहाट: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 18 फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए अब बचे पांच दिनों में छात्र-छात्राओं की धड़कने बढ़ने लगी है, लेकिन इन सबके बीच सतत प्रयास व एकाग्रचित होकर पढ़े हुए पाठ को पुन: मूल्यांकन से छात्रों को लाभ होगा. इस वक्त छात्रों की बेचैनी लगातार देखने को मिल रही है.

जिसको लेकर प्रभात खबर ने जिले के दो प्रोफेसर से बात कर यह जानने की कोशिश की कि पांच दिनों की तैयारी किस प्रकार से करें. स्थानीय पीवीएस कॉलेज के भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जीपी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. जिस पाठ को पढ़ चुके है उसी को देखे और अच्छे तरह से जानकारी हासिल कर ले.

ताकि परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. वहीं लक्खी प्रसाद खेतान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामकिंकर यादव ने कहा कि बांकी के बचे दिनों में छात्र-छात्राओं को पूर्व में पढ़े गये पाठ को फिर से देख लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा पुराने पाठ को ही दुहरा कर हम अपने आत्म विश्वास को हासिल कर सकते हैं. हालांकि अंतिम दिनों में नित्य नये पाठ को पढ़ने से छात्रों को बचना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें