अमरपुर (बांका):थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक युवती ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोचिंग संचालक से तीन वर्षो से चल रहा था प्रेम प्रसंग : ग्रामीणों के अनुसार गांव के व्यास चंद्र झा की इकलौती पुत्री रिमङिाम कुमारी का तीन वर्षो से बाजार के दुर्गा स्थान के पास स्थित ज्ञान निकेतन कोचिंग सेंटर के संचालक सुरिहारी गांव के रितेश रंजन ठाकुर से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को थी. बाद में दोनों के परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार हो गये और शादी की तैयारियां भी चल रही थीं.
दो लाख दिये, और दो लाख की मांग
लड़की के छोटे भाई नीरज ने आरोप लगाया कि लड़के को तीन दिन पहले शादी को लेकर दो लाख रुपये भी दिये गये थे. 15 फरवरी को लड़की का कन्या निरीक्षण होना था. परिजन शादी के लिए विवाह भवन भी बुक कराने के प्रयास में थे. इसी बीच लड़के ने फिर से दो लाख रुपये की मांग कर दी और नहीं देने पर शादी करने से इनकार कर दिया. इसी से दुखी होकर रिमङिाम ने कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर छज्जे के सहारे फांसी लगा ली.
घटना के वक्त सिर्फ मां थी घर पर
घटना के समय घर में सिर्फ उसकी मां थी. संदेह होने पर मां करुणा देवी ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. शोर सुन कर पड़ोस की महिलाएं भी जुट गयीं. सभी ने दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया, तो रिमङिाम फांसी पर लटकी थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान व सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में मृत युवती के भाई नीरज ने लड़के वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.