– आश्वासन के बाद भी आज तक नहीं हुआ समाधान बांका : जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के प्रोन्नत मध्य विद्यालय सैजपुर में कई वर्षों से पेयजल की सुविधा नहीं रहने से छात्र-छात्रा परेशान हैं, लेकिन पीएचइडी सहित शिक्षा विभाग इस तरह की समस्या से मौन है. अगर किसी छात्रों को शिक्षण कार्य के समय प्यास लग जाय, तो उन्हें इसके लिए घर जाना पड़ता है. इसके लिए कई बार समाचार पत्र में भी खबर छपी. बावजूद इसके किसी पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारी ने आज तक संज्ञान नहीं लिया. इससे आज तक स्कूल में पेयजल की सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. डीइओ ज्योति कुमार के कार्य काल में इसके लिए विद्यालय प्रधानाध्यापक शंकर हरिजन ने कई बार आवेदन दिया. फिर भी आज तक पेयजल सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी. मुख्य मार्ग बांका-अमरपुर के किनारे स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय सैजपुर के छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना से नकारा नहीं जा सकता है. हर पल छोटी-बड़ी वाहनों का आवाजाही जारी रहती है. थोड़ी सी चूक से ही कभी भी हादसा हो सकता है. कहते हैं डीइओ डीइओ अभय कुमार ने बताया कि पदभार संभाले अभी कुछ ही समय हुआ है. मामले की जानकारी नहीं है. अगर पेयजल संकट से स्कूली छात्र-छात्राएं जूझ रहे हैं, तो इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक लिखित आवेदन दें. जल्द ही पेयजल सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रोन्नत मध्य विद्यालय सैजपुर में पेयजल की समस्या बरकरार
– आश्वासन के बाद भी आज तक नहीं हुआ समाधान बांका : जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के प्रोन्नत मध्य विद्यालय सैजपुर में कई वर्षों से पेयजल की सुविधा नहीं रहने से छात्र-छात्रा परेशान हैं, लेकिन पीएचइडी सहित शिक्षा विभाग इस तरह की समस्या से मौन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement