बांका : लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर आये भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने क्षेत्र का दौरा के उपरांत यहां की समस्याओं को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत में जनसंपर्क अभियान के दौरान वहां के किसानों ने समस्या के बारे में बताया. किसानों ने कोझी डैम से प्रभावित इलाके के वर्तमान स्थिति के बारे में बताया कि जो इलाका हरा–भरा था. आज रेगिस्तान बन चुका है.
किसान पानी नहीं मिलने से परेशान हैं. इस बाबत श्री यादव ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता, भागलपुर से दूरभाष पर बात कर उपरोक्त समस्या पर समुचित कदम उठाने की बात कही है. डैम से सिंचाई हेतु शीघ्र कार्य करने को कहा. ताकि धान रोपनी हेतु उचित पानी मुहैया हो सके. इस आशय की जानकारी पूर्व मंत्री के प्रवक्ता अनंत कुमार राय ने दी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने किया क्षेत्र का दौरा