बांका. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमा पंचायत के भदरार गांव निवासी सुरेश राय ने अंतत: टीवी बीमारी से अपनी जान गंवा दी. मालूम हो कि इनके घर इसी बीमारी से तीन लोगों की पूर्व में भी मौत हो चुकी है. चौथे नंबर पर ये लगातार टीवी बीमारी से जूझ रहे थे. लगातार बीमारी का इलाज कराने के कारण इनके घर की स्थिति दयनीय हो गयी थी और अपना इलाज सही रूप से नहीं करवा रहे थे. इसके बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए अपने गांव में चंदा कर सुरेश को रुपये दिये. इस संबंध में प्रभात खबर समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भदरार गांव पहुंची. इसके बाद सुरेश को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात सुरेश की मौत मायागंज अस्पताल में हो गयी. इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण अनंत चौधरी, संजय कुमार ने बताया कि मौत की खबर सुनने के बाद कई ग्रामीण भागलपुर पहुंचे जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अगर स्वास्थ्य विभाग थोड़ा पहले सजगता दिखाती तो इनकी मौत नहीं होती.
टीबी पीडि़त सुरेश की हो गयी मौत
बांका. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमा पंचायत के भदरार गांव निवासी सुरेश राय ने अंतत: टीवी बीमारी से अपनी जान गंवा दी. मालूम हो कि इनके घर इसी बीमारी से तीन लोगों की पूर्व में भी मौत हो चुकी है. चौथे नंबर पर ये लगातार टीवी बीमारी से जूझ रहे थे. लगातार बीमारी का इलाज कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement