पंजवारा. मंदार की धरती इन दिनों राजनेताओं को खूब भा रहा है. राज्य के बई बड़े दिग्गज बीते एक सप्ताह के अंदर तीन-तीन बार मंदार और इसके आसपास किसी ना किसी बहाने जमा हुए है. पहली बार मकर संक्रांति के अवसर पर बौंसी में मंदार महोत्सव में भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के साथ पर्यटन मंत्री के अलावा क्षेत्रीय विधायकों और सांसदों का जमघट लगा रहा. इस दौरान बीजेपी के विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने पर्यटन मंत्री को कम समय में अधिक कार्य करने की नसीहत दी थी. वहीं बेलहर विधायक ने स्थानीय सांसद को खरीखोटी सुनायी थी. इस बीच मौका देखकर पर्यटन मंत्री ने पापहरणी सरोवर के समीप पर्यटन विभाग के रिसॉट का भी शिलान्यास किया. मंदार महोत्सव के समापन समारोह के वक्त सूबे के कृषि मंत्री एवं कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी पहुंचे थे. गुरुवार को भी यह सिलसिला जारी था जब मंदार पर रोप-वे के शिलान्यास का मौका आया. तब एक साथ सूबे के मुखिया जीतन राम मांझी के साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी, कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह के साथ पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इसके साथ ही भागलपुर से लेकर बांका के कई विधायक एवं सांसद ने मंच पर अपनी उपस्थित दर्ज करायी.
BREAKING NEWS
राजनेताओं को भाता है मंदार प्रेम
पंजवारा. मंदार की धरती इन दिनों राजनेताओं को खूब भा रहा है. राज्य के बई बड़े दिग्गज बीते एक सप्ताह के अंदर तीन-तीन बार मंदार और इसके आसपास किसी ना किसी बहाने जमा हुए है. पहली बार मकर संक्रांति के अवसर पर बौंसी में मंदार महोत्सव में भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement