21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तदर्थ प्रबंध समिति का गठन

अमरपुर. हरिकिशुन भगत महाविद्यालय में बुधवार को तदर्थ समिति का गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. मालूम हो इस महाविद्यालय में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना के पत्रांक 6913 दिनांक 13. 12. 014 के हवाले से निर्देश दिया गया कि पीबीएस कॉलेज के […]

अमरपुर. हरिकिशुन भगत महाविद्यालय में बुधवार को तदर्थ समिति का गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. मालूम हो इस महाविद्यालय में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना के पत्रांक 6913 दिनांक 13. 12. 014 के हवाले से निर्देश दिया गया कि पीबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ कौशल कुमार सिंह संयोजक को बार्ड द्वारा नामित किया गया. इसके आलोक में कॉलेज परिसर में इनकी ही अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर संयोजक डॉ कौशल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शिव कुमार भगत को पदेन सचिव, व्याख्याता राजनीतिक विज्ञान मुनीलाल यादव, मनोविज्ञान निभा कुमारी, पुस्तकालय अध्यक्ष जयशंकर भगत को सदस्य मनोनीत किया गया, जबकि प्रधानाचार्य को दो दिनों के अंदर दो अभिभावक का नाम समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.सदस्य बनाने का निर्णय लिया अमरपुर. नगर पंचायत के माधो साह ठाकुरबाड़ी में बुधवार को भाजपा नेताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सच्चिदानंद शर्मा ने की. बैठक में मुख्य रुप से 35 हजार अधिक सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया, जिससे कि बांका जिले में अमरपुर को पहला स्थान प्राप्त हो सके. सभी कार्यकर्ताओं को विशेष सदस्यता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया गया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह अमरपुर विधान सभा प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि इस वक्त भाजपा ही एक मात्र विकल्प है. सहकारिता मंच के क्षेत्रीय प्रभारी शंभुशरण पांडेय, बबली राय, राघवेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण ठाकुर आदि कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें