बाराहाट: शिव के जयकारे और भक्ति की धुन पर नाचते गाते भक्तों ने बुधवार को सुप्रसिद्ध बाबा कुशेश्वर नाथ मंदिर सरोवर से कलश पात्र में जल भर कर कलश शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा में शामिल भक्तों का रेला लबोखर के रास्ते भेड़ामोड़ से होते हुए बाराहाट बाजार परिसर पहुंचा. जहां विद्वान पंडितों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना की.
मुख्य यजमान के रुप में प्रेमलाल यादव ने महाशिव शक्ति यज्ञ सह अखंड द्वीप उत्सव की शुरुआत अंचलाधिकारी दिलीप झा के द्वीप प्रज्वलित करने के उपरांत की गयी. मौके पर आगमानंद जी महाराज, चंद्रमणी, श्रवण चौधरी, विपीन मोदी सहित दर्जनों बाराहाट बाजार वासी मौजूद थे.