बाराहाट : सुप्रसिद्ध पापहरणी सरोवर के समीप बनाये जा रहे पर्यटन विभाग द्वारा होटल पर विवाद का साया मंडराने लगा है. पापहरणी सरोवर के आस-पास बसे स्थानीय लोगों का आरोप है कि पर्यटन विभाग पर्यटन के विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों के साथ छेड़-छाड़ कर रहा है.
होटल निर्माण के बाबत धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, संयोजक विजय कुमार सिंह, महासचिव रमेश यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विभाग के आलाधिकारियों को निर्माण कार्य बंद करने की अपील की है. सभा के सदस्यों का मानना है कि जिस जगह पर होटल के निर्माण के लिए खुदाई की गयी है वो पवित्र पापहरणी सरोवर का पिंड है और हिंदू समाज के पौराणिक सरोवर के रूप से किसी भी छेड़-छाड़ को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सभा के सदस्यों ने आगामी 22 जनवरी को निर्माण स्थल पर कार्य रोकने का निर्णय लिया है.