किशनगंज : अंतरराज्यीय आपराधिकगिरोह के दो कुख्यात अपराधी को जिले कीबहादुरगंज पुलिस ने 2 लोडेड कट्टा एवं 12 बोड़ के 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बहादुरगंज स्थित रबिया नर्सिग होम के समीप गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों में सलीमुद्दीन उर्फ सलमा एवं मरगुब जिले के कोढ़ोबाड़ी थाना अंतर्गत धनगढ़ा गांव का निवासी है. बुधवार को एसपी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों अपराधी कई कांडों में जेल भी जा चुके है.
श्री कुमार ने बताया कि बहादुरगंज थाना में कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा अररिया एवं पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर, पांजीपाड़ा एवं सिलीगुड़ी थाने के कई कांडों में आरोपित है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अपराध के अलावे मासूम लड़कियों को जाल में फंसा कर भगाने का भी काम करता है.
एसपी ने कहा कि बहादुरगंज थानाध्यक्ष जनीफुद्दीन, अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती, महानंद सोरेन, भानू प्रताप सिंह एवं इस अभियान से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पारितोषिक दिया जायेगा.