27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया सेवा शिविर का उदघाटन

अमरपुर : नगर पंचायत के जय महाकाल सेवा समिति के द्वारा नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उदघाटन बुधवार को जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर श्री आनंद ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. ऐसे शिविर के आयोजन से आम लोगों में श्रद्धा एवं भक्ति […]

अमरपुर : नगर पंचायत के जय महाकाल सेवा समिति के द्वारा नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उदघाटन बुधवार को जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर श्री आनंद ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. ऐसे शिविर के आयोजन से आम लोगों में श्रद्धा एवं भक्ति का भाव उत्पन्न होता है.

शिविर में उपस्थित लोगों की मांग पर उन्होंने अमरपुरबांका पथ को कांवरिया पथ बनाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है. साथ ही प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या को भी दूर करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बांका जिले में पड़ने वाले कांवरिया पथ को विश्व धरोहर के रूप में पहचान दिलाने के लिए उनका प्रयास जारी है.

संभावना है कि उनके कार्यकाल में इसमें सफलता मिल जायेगी. डीएम ने कहा कि बांका की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां के सभी लोग, प्रतिनिधि, अधिकारी एवं मीडिया के लोग सकारात्मक सोच रखते हैं, इसी वजह से बांका का विकास द्रुत गति से होरही है.

इस समय बांका हर मायने राज्य में पांचवा स्थान बनाये हुए हैं. यदि सभी का सहयोग मिलता रहा तो बांका राज्य में पहला स्थान बनाने में सफल होगा. कार्यक्रम में सुरेश यादव, रामदेव भगत, शंकर महतो, चंद्रभानु, नीलम सिंह ने अपने विचार व्यक्त किय़े इन सभी की मांग थी कि अमरपुर बांका पथ को कांवरिया पथ घोषित किया जाये एवं सावन महीने में कम से कम 18 घंटे बिजली मुहैया करायी जाय़े कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सदानंद महतो ने की जबकि संचालन श्री नारायण शर्मा सलिल ने किया.

इस अवसर पर स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर बीके सिंह, ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर सुनील सिंह, बैंक आफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर गुणवंत भगत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष निरंजन गांय, वार्ड पार्षद प्रदीप साह पप्पू, जय प्रकाश ठाकुर, नरेश मोहन साह, मंटू रजक, पिंटू मंडल, नंद किशोर साह, इरफान खान, विद्यानंद झा, शिव शंकर दास, पंकज दास, अशोक साह, बिट्ट भगत, जवाहर पासवान, अमित भगत, शेखर राय, बिनोद साह, माणिक पोद्दार, सुभाष भगत, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें