22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद के जीवन से सीख लें

बाराहाट: मानव सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है. मानव तन पाकर अगर मानव की सेवा में अपना समय लगा दिया जाये तो उससे बड़ा पुण्य का दूसरा काम इस धरा पर नहीं है. स्वामी विवेकानंद जी के मूलमंत्र को देश ही नहीं पूरी दुनिया वाले मानने पर मजबूर हैं. स्वामी जी ने अपने पूरे […]

बाराहाट: मानव सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है. मानव तन पाकर अगर मानव की सेवा में अपना समय लगा दिया जाये तो उससे बड़ा पुण्य का दूसरा काम इस धरा पर नहीं है. स्वामी विवेकानंद जी के मूलमंत्र को देश ही नहीं पूरी दुनिया वाले मानने पर मजबूर हैं. स्वामी जी ने अपने पूरे जीवन काल में मानव सेवा को अपना लक्ष्य माना. आज जहां तमाम मुल्क धर्म जाति के नाम पर बंट रहे हैं, वहीं स्वामी जी के आदर्श आज भी स्वीकार्य हैं.

उनके आदर्श सर्वे भवन्तु सुखिन: आज के युवाओं के लिये सही दिशा देने का काम कर सकते हैं. उक्त बातें बांका विधायक रामनारायण मंडल ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय सिधौन में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कहीं. श्री मंडल ने विवेकानंद की 150 वीं जयंती पर युवाओं से जाति-धर्म से ऊपर उठ कर देशसेवा का आह्वान किया. इसके उन्होंने स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में बच्चों एवं आकाशवाणी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

मौके पर राजीव लोचन मिश्र, बिंदेश्वरी चौहान, सीताराम चौहान, बालदेव चौहान, धर्मदेव चौहान मौजूद थे. संचालन लाल बाबू शास्त्री एवं अनिल कुमार ने किया. दूसरी ओर स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी ने युवा दिवस मनाया. इस मौके पर युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने एवं उनके बताये मार्ग पर चलने को प्रेरित किया गया. मौके पर राज भूषण प्रसाद, बीएन मंडल, ज्ञानदीप मंडल, आदित्य सिंह, आनंद दुबे, कुणाल साह, सुमित कुमार नीतीश कुमार उपस्थित थे. वहीं नेहरू युवा केंद्र बांका द्वारा डायट सेंटर में सोमवार को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन सह विवेकानंद जयंती समारोह आयोजित की गयी.
इसका विधिवत उद्घाटन प्राचार्य जयकांत पासवान, अमल किशोर पासवान जिला युवा समन्वयक विदेश्वरी मंडल, राकेश सिंह, रजिक राज एवं उमेश यादव ने किया. इसमें नेहरू युवा क्लब करहरिया अम्बेदकर क्लब भोरसार, ग्राम जगत, चौतावरण, एमयूसीसी बांका सेवा धाम भोरसार सहित अन्य युवा क्लबों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. वहीं 37 युवा क्लबों के बीच खेल सामग्री वितरण किये गये. इस मौके पर सभी एनवाईसी अन्य उपस्थित थे.

बीएड प्रशिक्षुओं ने मनाया युवा दिवस : धोरैया. स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती को बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन धोरैया के बीएड प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया.

प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीपाथर पटवा में बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा अभ्यास पाठ का भी संचालन किया जा रहा है. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के बारे में छात्रों को जानकारी दी. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. संचालन बीएड प्रशिक्षु मनीष कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षु ज्योति प्यारी, पुष्पा कुमारी, रीता कुमारी, रविंद्र कुमार, रामप्रवेश कुमार, कुमार रमन, निरंजन कुमार का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर सहायक शिक्षक मो मुस्ताक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें