जनता ने लालू यादव के विरोध में पूर्ण बहुमत दिया था, ताकि फिर से जंगल राज की स्थापना ना हो जाये, लेकिन नीतीश कुमार अपनी पार्टी और सरकार को उसी के साथ मिला दिये हैं, जिनके खिलाफ में बिहार की जनता ने मताधिकार किया था. उन्होंने कहा कि एनडीए वन के समय में भाजपा के मंत्रियों ने बिहार का विकास किया था उसी का नतीजा था कि इतना ज्यादा बहुमत मिला था. यह सरकार गरीब विरोधी है.
इनको गरीबों से कोई लेना देना नहीं है. इसी ठगी से बदला लेने के लिए बिहार की जनता अब मन बना चुकी है. हजारों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी. अभियान के दौरान प्रखंड अध्यक्ष सत्य नारायण पंजियारा, अजय दास, उगेंद्र मंडल, पंकज घोष, दिगंबर यादव, सीबू सिंह, सोनू झा, सिंटू झा, भरत दास, अनिल कुमार, राजेश सिंह मंडल उपस्थित थे. वहीं भाजपा के जिला महामंत्री जय शंकर चौधरी ने तेलिया, सिहधालु, भिट्ठी गांवों में लोगों को सदस्य बनाया. बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के युवा भी पार्टी से जुड़े. मौके पर नंद किशोर, पुनेश्वर मंडल, त्रिभुवन कुमार, पिंटू कुमार साह, सीता राम पंडित, मो फिरोज, मो सिद्की, मो तबरेज खां, मुरली मनोहर साह, निरोज कुमार, रामधनी सिंह उपस्थित थे.