बांका. सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने शुक्रवार को अतिथि गृह में प्रेस वार्ता की. उन्होंने नव वर्ष की शुभकामना देते हुए आने वाले मंदार महोत्सव और मोइनुल हक कप की चर्चा की. इस दौरान सांसद ने 1995 के बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए जलाशय की चर्चा की. सांसद ने शुक्रवार से आरंभ हुए मोइनुल हक कप के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखने की बात भी बतायी. उन्होंने कहा कि पहली बार इतने बड़े खेल का आयोजन हो रहा है. सभी को साथ मिलकर सफल बनाना है. आने वाले बौंसी मेला और मंदार महोत्सव के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है. इस दौरान संजीव यादव, धनंजय यादव, गुड्डु यादव सहित अन्य मौजूद थे. सांसद महोदय अब तो खर्च कीजिए पैसेफोटो : विधायक जी का लोगो धोती कुर्ता और टोपी वाला लगा देंगे. सांसद महोदय को क्षेत्र विकास के लिए मिले फंड धरे-के-धरे हुए हैं. वित्तीय वर्ष 2014 – 15 को समाप्त होने में ज्यादा वक्त नहीं है. 2015 के जनवरी माह का दस दिन गुजर चुका है और यह वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में दो महीने 20 दिन बचे हैं. इस वक्त सांसद को मिले फंड की पहली किस्त के एक रुपये भी खर्च नहीं हुए हैं. पांच करोड़ का आधा ढ़ाई करोड़ रुपये अब भी जिले में सुरक्षित है. सांसद बार-बार अपना रिपोर्ट कार्ड देने की बात करते हैं. अगर फंड की राशि खर्च नहीं होगी, तो फिर उत्तम रिपोर्ट कार्ड कैसे तैयार होगा. क्षेत्र दौरे के दौरान जब जनता हिसाब मांगेगी, उस वक्त शान से जवाब देने के लिए अब भी वक्त है. यह जानकारी योजना विभाग से मिली है.
मिलकर आयोजन को बनायेंगे सफल: सांसद
बांका. सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने शुक्रवार को अतिथि गृह में प्रेस वार्ता की. उन्होंने नव वर्ष की शुभकामना देते हुए आने वाले मंदार महोत्सव और मोइनुल हक कप की चर्चा की. इस दौरान सांसद ने 1995 के बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए जलाशय की चर्चा की. सांसद ने शुक्रवार से आरंभ हुए मोइनुल हक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement