22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दम्मा जानलेवा बीमारी है: डॉ. संजय

धूम्रपान से करें परहेजफोटो: 21 डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को ऑनलाइन स्थमा की जानकारी देते विशेषज्ञ प्रतिनिधि, बांकाडब्लूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार स्थमा (दमा) प्रमुख दस बीमारियों से मरने वालों में यह बीमारी तीसरे पायदान पर है. शहर क्षेत्र के न्यू हेल्थ केयर हॉस्पिटल में गुरुवार क ो ब्रीथ फ्री यात्रा (खुले में सांस […]

धूम्रपान से करें परहेजफोटो: 21 डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को ऑनलाइन स्थमा की जानकारी देते विशेषज्ञ प्रतिनिधि, बांकाडब्लूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार स्थमा (दमा) प्रमुख दस बीमारियों से मरने वालों में यह बीमारी तीसरे पायदान पर है. शहर क्षेत्र के न्यू हेल्थ केयर हॉस्पिटल में गुरुवार क ो ब्रीथ फ्री यात्रा (खुले में सांस लेना) का चलंत मेडिसिन वैन में लगभग 80 मरीजों का नि:शुल्क जांच एवं इलाज किया गया. आये हुए मरीजों में लगभग 50 मरीज स्थमा के थे एवं 30 मरीजों में 15 मरीज एलर्जी व शेष मरीज अन्य बीमारियों से संबंधित थे. मरीजों का इलाज कर रहे डां. संजय कुमार सुमन ने कहा की स्थमा से जो भी लोग ग्रसित हैं, उन्हें ठंड व ठंडी हवा, धूल कण, धुंआ, धुम्रपान से परहेज करना चाहिए. बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन न करें. यदि किसी मरीज का दम घुट रहा हो तो तुरंत नजदीक के किसी डॉक्टर से दिखावें एवं सलाह लें. स्थमा बहुत तेजी से पूरे विश्व में फैल रहा है और इससे ग्रसित लोगों के मरने का मृत्यु दर बहुत अधिक है. दमा में पूर्णत: परहेज की जरूरत है, नहीं तो यह जानलेवा भी हो सकता है. ब्रीथ फ्री यात्रा शिविर में आये हुए मरीजों की जांच स्पाइरोमीटर से की गयी. साथ ही मरीजों को इनहेलर एवं रोटाकैप लगाने की भी जानकारी दी गयी. इनहेलर का प्रयोग सही से नहीं करने पर दवा का समुचित लाभ नहीं होता है. इस अवसर पर ब्रीथ फ्री यात्रा सिपला के राकेश कुमार, कुमार गौरव व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी एवं मरीज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें