19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो करोड़ की लागत से बड़ी बांध का होगा कायाकल्प : जयप्रकाश

फोटो: 8 बांका 20 : सांसद बांध के कार्य का निरीक्षण करते प्रतिनिधि अमरपुर अमरपुर व भागलपुर जिले के तीन प्रखंडों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली बड़ी बांध के कायाकल्प के लिए कार्य आरंभ हो गया है. गुरुवार को बांका के सांसद जयप्रकाश यादव ने बड़ी बांध पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा […]

फोटो: 8 बांका 20 : सांसद बांध के कार्य का निरीक्षण करते प्रतिनिधि अमरपुर अमरपुर व भागलपुर जिले के तीन प्रखंडों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली बड़ी बांध के कायाकल्प के लिए कार्य आरंभ हो गया है. गुरुवार को बांका के सांसद जयप्रकाश यादव ने बड़ी बांध पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बड़ी बांध का निर्माण एक करोड़ 98 लाख की लागत से कराया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में किसी भी तरह की राजनीतिक नहीं होनी चाहिए. इस योजना के पूरा हो जाने से 22 हजार 140 एकड़ भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. तीन प्रखंडों के 23 पंचायतों के किसान इससे लाभान्वित होंगे. यह बड़ी बांध 1995 के बाढ़ में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. सांसद जयप्रकाश ने बताया कि बांका लोक सभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना उनका लक्ष्य है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, इरफान खां, अशोक साह, बलराम यादव, घनश्याम भगत, अबुलास, सुधांशु यादव, उदय तांती, मिथिलेश कापरी के अलावे विभाग के अधिकारी मौजूद थे. मायावती का मनायेंगे जन्मदिनअमरपुर. बहुजन समाज पार्टी की नेता बहन मायावती का 15 जनवरी को बांका में जन्म दिवस मनाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष मो. नाजीर ने देते हुए कहा कि 15 जनवरी को बहन मायावती का जन्म दिन बांका में धूमधाम से मनाया जायेगा. जिला अध्यक्ष रंजीत रोशन के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए रामचंद्र दास, विक्रम मंडल, रामदेव तांती, मो. शमसेर, मो. सादर, राजा दास, शेखर यादव, जगदीश चौधरी, पवन तांती, मो. इलियास सहित बहुजन पार्टी के नेता शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें