बांका: जिला लोजपा की बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने की. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को बताया कि पंचायत अध्यक्षों का मनोनयन कर दिया गया है सभी संबंधित बूथों पर दस-दस कार्यकर्ताओं की तैनाती सुनिश्चित करें.
साथ ही सदस्यता अभियान चला कर युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलायें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विकास का रथ चल पड़ा है इसे कोई रोक नहीं सकता है बिहार में भी राजग की सरकार बनेगी. वर्तमान में सूबे के मुखिया जीतन राम मांझी की सत्ता में अराजकता का माहौल है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है.
जनता अब उब चुकी है पुलिस भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. दलित सेना जिलाध्यक्ष विजय पासवान ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी जोर शोर से करने की बात कही. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दीपक पासवान, कौशल सिंह, सुधीर सिंह दांगी, उमर खयाम, जवाहर लाल पासवान, अशोक रवि शेखर झा, मिहिलाल, सौरभ झा, मो. महीम, मो. मुख्तार, अवधेश, मुन्नी देवी, शंकर रजक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इसकी जानकारी पार्टी के जिला प्रवक्ता विपिन सिंह ने दी है.