फोटो 2 बांका 16 : प्रेम विवाह कराते ग्रामीण प्रतिनिधि, जयपुर ओपी क्षेत्र के दुखनसार गांव में गुरुवार की संध्या छेड़खानी के मामले को लेकर ग्रामीणों ने दो युवक को पकड़ कर बंधक बनाया था, जो शुक्रवार विवाह में बदल गया. जानकारी के अनुसार बंधक बनाया गया लड़का झारखंड मोहनपुर थाना के कजरा गांव के चंद्रशेखर यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार व दुखनसार गांव के नुनराज यादव की पुत्री सुनीता कुमारी के बीच विवाह करा दिया गया. दोनों के बीच लंबे दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार के मामा का घर क्षेत्र के मढि़या गांव में है. मामा घर में ही रह कर जयपुर उच्च विद्यालय में पढ़ाई करता था. सुनीता भी उसी विद्यालय में पढ़ती थी. दो वर्ष से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. जानकारी हो कि गुरुवार को नये साल के मौके पर सुनीता ने एक सहेली को साथ लेकर घुमने का बहाना बनाकर घर से निकले और लड़का जितेंद्र कुमार भी अपने दोस्त के साथ पिकनिक मनाने के लिए निकले थे. मोबाइल पर बात कर दोनों ने मिलने की बात कही. मुलाकात करने के लिए दोनों जा रहे थे कि सुनसान जगह पाकर तीन लड़का को देखकर सुनीता की सहेली ने गांव की सहेली को फोन कर छेड़खानी करने की बात बतायी. जिस पर ग्रामीणों ने दो युवक को पकड़ कर बंधक बनाया था, लेकिन जब प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी तो ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को मिला कर दोनों की शादी करा दी.
BREAKING NEWS
बंधक बनाये हुए लड़के के साथ ग्रामीणों ने कराया प्रेम विवाह
फोटो 2 बांका 16 : प्रेम विवाह कराते ग्रामीण प्रतिनिधि, जयपुर ओपी क्षेत्र के दुखनसार गांव में गुरुवार की संध्या छेड़खानी के मामले को लेकर ग्रामीणों ने दो युवक को पकड़ कर बंधक बनाया था, जो शुक्रवार विवाह में बदल गया. जानकारी के अनुसार बंधक बनाया गया लड़का झारखंड मोहनपुर थाना के कजरा गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement