22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी कई के अभियुक्त फरार

बांका. नया साल शुरू हो गया है, लेकिन पिछले वर्ष के लेखा -जोखा के अनुसार पुलिस ने अब भी कई ऐसे मामले है जिसके अभियुक्त फरार है. बेलहर प्रखंड के बेलडीहा मोड़ के समीप मुखिया पति कृष्णा नंद सिंह के पति के हत्या आरोपी फरार चल रहे है. वहीं बेलहर के ही जिलेबिया मोड़ के […]

बांका. नया साल शुरू हो गया है, लेकिन पिछले वर्ष के लेखा -जोखा के अनुसार पुलिस ने अब भी कई ऐसे मामले है जिसके अभियुक्त फरार है. बेलहर प्रखंड के बेलडीहा मोड़ के समीप मुखिया पति कृष्णा नंद सिंह के पति के हत्या आरोपी फरार चल रहे है. वहीं बेलहर के ही जिलेबिया मोड़ के पास एक जेसीबी सहित ट्रैक्टर में आग लगाने वाले आरोपी फरार है. शंभुगंज के मझगांय पास हुए हत्या कांड के आरोपी फरार है. बुधवार को एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2014 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 6000 वारंटी को गिरफ्तार किये गये है. जिसमें से 30 शातिर अपराधी शामिल है. 15अवैध शस्त बरामद किये गये. 111 कारतूस, तीन हजार लीटर देसी शराब, दो हजार लीटर विदेशी शराब, 285 केजी गांजा, एक लाख 80 हजार का सिगरेट, लगभग पांच लाख रुपये भी बरामद किये गये. 80 लाख रुपये मूल्य के हीरे जवाहरात, 18 मोबाइल सेट, 800 लीटर मिट्टी का तेल के अलावा वर्ष 2013 में स्पीडी ट्रायल के दौरान 57 केश में 24 व्यक्तियों को आजीवन कारावास मिला था. वहीं 2014 में 43 केश में 72 लोगों को आजीवन कारावास की सजा दिलायी गयी. इस वर्ष रिवार्ड के रूप में 70 हजार रुपये विभिन्न थानाध्यक्ष को दिया गया. एक सप्ताह के अंदर सभी थाने के वाहनों में जीपीएस सिस्टम को लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें