22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदेशक संघ की बैठक आयोजित

बांका. शहर स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी प्रांगण में बुधवार को अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने की. इसमें जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे अनुदेशक को श्री सिंह ने बताया कि अदालत में फैसले की सुनवाई छह दिसंबर को होनी थी. […]

बांका. शहर स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी प्रांगण में बुधवार को अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने की. इसमें जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे अनुदेशक को श्री सिंह ने बताया कि अदालत में फैसले की सुनवाई छह दिसंबर को होनी थी. जो किसी कारण से 5 जनवरी के बाद होगी. इस मौके पर उपाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, जलील अंसारी, मो मुस्ताफा, कामदेव पंजियारा, मीना कुमारी, शुशीला देवी, महेश प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. पैक्स प्रबंधक की बैठक चार को बांका. पैक्स प्रबंधक संघ की बैठक चार जनवरी को आयोजित की जायेगी. जिले के विभिन्न प्रखंडों के पैक्स प्रबंधक संघ की बैठक शहर स्थित नगर भवन में की जायेगी. बैठक बांका भागलपुर को-ऑपरेटिव बैक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की जायेगी. जीन्न माता की पूजा संपन्न फोटो 31 बांका : 3 पूजा में उपस्थित महिला बांका. शहर स्थित डोकानिया धर्मशाला में जीन्न माता की पूजा मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा संपन्न की गयी. इस कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज की 151 महिलाएं व 101 लड़कियों ने भाग लिया. इसमें राज राजेश्वरी जिन्न माता का मंगल व जोत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण डोकानिया ने की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजा राम डोकानिया, राहुल डोकानिया, नारायण डोकानिया, अनुपम, गौतम, निलेश, विक्रम डोकानिया सहित अन्य मारवाड़ी समाज के लोगों ने पूजा को संपन्न करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें