Advertisement
रात्रि गश्ती में नहीं बरतें कोताही
पंजवारा : पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने पंजवारा थाना में रविवार को करीब ढाई घंटे की जांच में बारिक से बारिक बिंदुओं पर थानाध्यक्ष से बात की. जांच के क्रम में पहुंचे पुलिस कप्तान का थाना पर तैनात गार्ड ने सबसे पहले सलामी देकर उनका स्वागत किया. सलामी के बाद एसपी ने सलामी परेड […]
पंजवारा : पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने पंजवारा थाना में रविवार को करीब ढाई घंटे की जांच में बारिक से बारिक बिंदुओं पर थानाध्यक्ष से बात की. जांच के क्रम में पहुंचे पुलिस कप्तान का थाना पर तैनात गार्ड ने सबसे पहले सलामी देकर उनका स्वागत किया. सलामी के बाद एसपी ने सलामी परेड में शामिल पुलिस गार्ड एवं हवलदार को कई टिप्स दिये.
उनकी वरदी की साफ सफाई एवं अनुशासन के कायल एसपी ने गार्ड एवं हवलदार को रिवार्ड देते हुए परेड में शामिल पांच गार्ड को 300 रुपये का पुरस्कार दिया. जबकि थाना के पंजी से लेकर थाना क्षेत्र में तैनात चौकीदारों से बारी बारी से एसपी के साथ चले रहे मुख्यालय डीएसपी प्रभुनाथ उपाध्याय ने बात की. उनसे अधिकारी ने क्षेत्र में वारंटी एवं दागी लोगों से संबंधित जानकारी ली. वहीं एसपी ने जांच के क्रम में माल खाना थाना डायरी, कमान बुक सहित केस की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने थानाध्यक्ष से रात्रि गश्ती एवं अपराधियों की शिनाख्त करते हुए अतिरिक्त चौकसी बरतने की बात कही.
इस दौरान एसपी डॉ प्रकाश ने पुलिस जवानों को भीड़ नियंत्रण और उस पर काबू पाने के लिये किये जाने वाले पुलिसिया कार्रवाई की बाबत अपने हाथों में गार्ड और लाठी लेकर भीड़ नियंत्रण के कई दाव पेच बताये.जांच के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की झारखंड की सीमा से सटे होने के कारण पंजवारा काफी संवेदनशील एरिया है. यहां तैनात पुलिस कर्मी को अपराध नियंत्रण करने के लिये हर वक्त चौकस रहने की आवश्यकता है.
पुलिस जवानों की कमी यहां पूर्व में रही थी. जिसे दुर कर लिया गया है. साथ ही समय समय पर इसकी समीक्षा करते हुए पुलिस बल की संख्या में इजाफा किया जायेगा.उ न्होंने थाना भवन के बारे में बताया की अंचलाधिकारी द्वारा भूमि के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण पर ला दिया गया है. इसे जिलाधिकारी के पास भेज कर अग्रेतर कार्रवाई के लिये भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement