फोटो : 28 बांका 42 : केक काटते अध्यक्ष बांका. जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा रविवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में 130वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया. इस दिवस पर कांग्रेस जनों पार्टी के मार्गदर्शन के साथ-साथ संस्कृति व सभ्यता का ख्याल रखने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी संजीव सिंह ने किया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सिंह ने झंडोत्तोलन किया और केक काटा. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना का उद्देश्य गुलाम भारत को अंगरेजी हुकूमत से आजादी को लेकर थी. समावेसी सरकार का गठन करना था. इसको इस पार्टी ने पूरी तरह से पालन किया लेकिन आज परिस्थिति बदली हुई है. हमें संघर्ष के दौर से गुजरना है. कार्यकर्ता सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इस मौके पर कमला कांत झा, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, संजय झा, जागेश्वर पासवान, गिरीश पासवान, आलमगीर अंसारी, सरेंद्र कुमार यादव, विनय कापरी, नारायण सिंह, मदन मेहरा, नरेश झा, दीपक मिश्रा, मो आजम, बंटी सिंह, परमानंद सिंह, महिपलाल पंडित सहित कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
फोटो : 28 बांका 42 : केक काटते अध्यक्ष बांका. जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा रविवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में 130वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया. इस दिवस पर कांग्रेस जनों पार्टी के मार्गदर्शन के साथ-साथ संस्कृति व सभ्यता का ख्याल रखने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement