22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित

बांका. शहर के नया टोला मुहल्ले का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार के दो दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. स्थानीय निवासी सूरज कुमार, नीरज कुमार, मनोज कुमार समेत अन्य ने बताया कि दो दिन से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को अब तक ठीक […]

बांका. शहर के नया टोला मुहल्ले का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार के दो दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. स्थानीय निवासी सूरज कुमार, नीरज कुमार, मनोज कुमार समेत अन्य ने बताया कि दो दिन से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को अब तक ठीक नहीं किया गया है. मुहल्लेवासी ने इसकी जानकारी विभाग के पदाधिकारी को दी. बावजूद इसके दो दिन हो चुके हैं फिर भी विभाग के ओर से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को ठीक नहीं किया गया है. वहीं सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे के अंदर बदलने का विभागीय निर्देश मिला है. इस बाबत कार्यपालक अभियंता गौरव पांडेय ने बताया कि सड़क के किनारे ट्रांसफॉर्मर था जिसमें ट्रक ने धक्का मार दिया था. सूचना मिलते ही ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया गया है. जल्द ही बिजली आपूर्ति कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें