27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका : राजपुर पैक्स भवन में बम विस्फोट

अमरपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के राजपुर गांव स्थित पैक्स भवन में शुक्रवार की शाम बम विस्फोट से अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक अन्य बम को निष्क्रिय करने का प्रयास किया. इस दौरान वह बम भी फट गया, जिससे सैप जवान मामूली रूप से जख्मी हो […]

अमरपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के राजपुर गांव स्थित पैक्स भवन में शुक्रवार की शाम बम विस्फोट से अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक अन्य बम को निष्क्रिय करने का प्रयास किया.

इस दौरान वह बम भी फट गया, जिससे सैप जवान मामूली रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों के पास से एक लोडेड कट्टा भी बरामद हुआ है. उससे पूछताछ जारी है.

पैर में लगा बम का छींटा : बम फटने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर अवर निरीक्षक महेश सिंह सैप जवानों के साथ राजपुर गांव पहुंचे. वहां उन लोगों ने देखा कि एक और बम रखा हुआ है. उस बम को पुलिस निष्क्रिय करने का प्रयास करने लगी, परंतु वह बम वहीं फट गया. सैप जवान जयकिशोर राय के पैर में बम का छींटा लगा. उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया.

घटना के बाद पुलिस हरकत में आयी व प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व पुलिस बल के साथ पुन: राजपुर गांव पहुंची. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में मिले. पुलिस ने मोटरसाइकिल रोक कर युवकों से पूछताछ शुरू की तो किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस ने उनलोगों की तलाशी ली जिसमें एकसिंघा गांव के बबलू यादव व शैलेंद्र यादव, बंधुडीह के मिथिलेश यादव व राजपुर के पंकज सिंह के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ. पुलिस चारों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी.

इस तरह की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जो भी दोषी हैं, पकड़े जायेंगे और कड़ी कार्रवाई होगी.

शशि शंकर कुमार, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें