Advertisement
धर्म परिवर्तन : ग्रामीणों में रोष
सुलतानगंज के कोलगामा गांव का मामला सुलतानगंज : प्रखंड की तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में दो परिवारों के चार लोगों द्वारा ईसाई धर्म में आस्था रखने की बात सामने आने पर रविवार को ग्रामीणों ने उनका काफी विरोध किया. उनके घर पहुंच कर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. आस्था बदलने वाले गुरुदेव तांती […]
सुलतानगंज के कोलगामा गांव का मामला
सुलतानगंज : प्रखंड की तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में दो परिवारों के चार लोगों द्वारा ईसाई धर्म में आस्था रखने की बात सामने आने पर रविवार को ग्रामीणों ने उनका काफी विरोध किया. उनके घर पहुंच कर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया.
आस्था बदलने वाले गुरुदेव तांती व विशुनदेव रविदास ने कहा कि हम ईसाई धर्म में आस्था रखते हैं. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हमने हिंदू धर्म को छोड़ा भी नहीं है. इस तरह की बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग गांव में महिलाओं व बच्चों को दूसरे धर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं.
हमारे देवी-देवताओं के प्रति गलत बयानबाजी करते है. पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि चार लोग ईसाई धर्म में आस्था रखने की बात करते हैं. साथ ही वे लोग हिंदू देवी-देवताओं को भी नहीं मानने की बात कर रहे हैं. ऐसे में धार्मिक माहौल बिगड़ रहा है. गांव में सोमवार को पंचायत बुलायी गयी है. धार्मिक माहौल बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. कोई भी धर्म में आस्था व्यक्ति रख सकता है, लेकिन हिंदू धर्म में रहते हुए ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार नहीं करना चाहिए.
कहते हैं चर्च के ब्रदर
इधर नवादा चर्च के ब्रदर परमेश्वर ने कहा कि व्यक्तिगत आस्था के कारण लोग प्रार्थना सभा में आते है. मैं किसी को धर्म बदलने के लिए प्रेरित नहीं करता हूं.
पूरा परिवार रखता है ईसाई धर्म में आस्था
ईसाई धर्म में आस्था रखने वाले गुरुदेव तांती, उसकीपत्नी रिंकू देवी व विशुनदेव रविदास, पत्नी शारदा देवी के परिवार के लोगों का कहना है कि उन लोगों की आस्था ईसाई धर्म के प्रति है. उन लोगों ने कहा कि हम लोग प्रार्थना आदि कार्यक्रम में शामिल होने जाते हैं. लेकिन, हम लोगों ने हिंदू धर्म नहीं छोड़ा है. इस पर ग्रामीण आपत्ति करते है. गांव के लोग धर्म परिवर्तन की अफवाह फैला रहे हैं. हमें मंदिरों में जाने के लिए बाध्य किया जाता है. सोनी कुमारी ने कहा कि मैं व मेरे पति तुलसी दास ईसाई धर्म मानते हैं. मेरी ससुराल पचरूखी में भी परिवार के लोग ईसाई धर्म मानते हैं.
नहीं थम रहा धर्म परिवर्तन का सिलसिला
मालूम हो कि कहलगांव के बुद्धुचक थाना क्षेत्र के बरोहिया गांव में गत सोमवार की रात एक समारोह आयोजित कर पांच लोगों ने दूसरा धर्म स्वीकार किया था. इनमें वासुदेव मंडल, राधे मंडल, पावो देवी, दुर्गेश मंडल की पत्नी ललिता देवी, बाबूलाल मंडल की पत्नी सुनीता देवी शामिल थी. नवगछिया के चर्च से आये अरविंद यादव, संजय, किरण, देवेंद्र, पंकज आदि की मौजूदगी में इन लोगों ने धर्म बदल लिया, लेकिन दूसरे दिन कुछ ग्रामीण वापस अपने धर्म में लौट थे. इन्होंने बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement