22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बिजली पोल में मारी टक्कर

बीच सड़क पर विद्युत प्रवाहित तार गिरने से मची अफरा-तफरीसुबह आठ बजे तक बनी रही जाम की स्थितिप्रतिनिधि, धोरैयापुनसिया-धोरैया मुख्य मार्ग पर श्रीपाथर गांव के समीप शुक्रवार की रात एक ट्रक ने बिजली के पोल में ठोकर मार दी, जिससे विद्युत प्रवाहित तार समेत पोल बीच सड़क पर गिर कर टूट गया. सड़क पर गिरे […]

बीच सड़क पर विद्युत प्रवाहित तार गिरने से मची अफरा-तफरीसुबह आठ बजे तक बनी रही जाम की स्थितिप्रतिनिधि, धोरैयापुनसिया-धोरैया मुख्य मार्ग पर श्रीपाथर गांव के समीप शुक्रवार की रात एक ट्रक ने बिजली के पोल में ठोकर मार दी, जिससे विद्युत प्रवाहित तार समेत पोल बीच सड़क पर गिर कर टूट गया. सड़क पर गिरे विद्युत प्रवाहित तार से चिनगारी उठने लगी जिस कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. जिला जदयू उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के आवास के ठीक बगल सड़क किनारे हुई इस घटना में किसी नुकसान की खबर नहीं है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफारमर से लाइन काटा गया. शनिवार करीब आठ बजे तक पोल के बीच सड़क पर गिरे रहने से इस मार्ग होकर वाहनों का आवागमन बाधित रहा, जिससे कुछ घंटे तक इस मार्ग में जाम का नजारा रहा. स्थानीय ग्रामीण अरुण कुमार सिंह, रंजन चौधरी, कपिलदेव सिंह, गुड्डू सिंह, अधिकलाल सिंह, पियुष कुमार, मिथुन कुमार, अमित कुमार, ज्ञानप्रकाश आर्या आदि ने बताया कि इसकी सूचना बांका स्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को देने के बावजूद पोल हटाने तक के लिए कोई कर्मी नहीं आये. सुबह ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद पोल व तार हटाये जाने के बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका. ग्रामीणों ने कहा कि अगर अविलंब विभाग द्वारा पुराने पोल व जर्जर तार को बदलने का काम नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे. बतातें चलें कि श्रीपाथर गांव में अधिकतर टेलीफोन के खंभे पर ही तार खींचकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है. बहरहाल, विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पूरा श्रीपाथर गांव अंधेरे में डूबा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें